भारत है उन इन्सानों का,
जो इंसान, इन्सानों के लिए लड़ते है;
भारत है उन लोगों का,
जो एक-दूसरे पर जुल्म-
भेदभाव नहीं करते है;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
मंदिर-मस्जिद में अंधे होकर,
नफरत की भाव न जगाओ तुम;
इस नफरत की आँधी में,
हिंसा की आग न लगाओ तुम;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े छोड़ो,
प्यार से नाता जोड़ो;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
अंधभक्त धर्म के नामपर,
एक-दूसरे का घर जलाते है;
कोई जय श्रीराम,
तो कोई अल्लाहु-अकबर गाते है;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
यह देश है हर इन्सानों का,
जो सत्य, समानता, मानवता
और प्रेम के लिए मरते है;
राजनीति में नेता मुद्दों से
ध्यान भटकाने के लिए,
हिन्दू-मुस्लिम करते है;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
मजदूर, दलित, किसानों में,
शिक्षा का भाव जगाओ तुम;
पूंजीवाद खत्म कर,
शोषण मुक्त भारत बनाओ तुम;
मत खून बहाओ भारत का,
मत खून बहाओ भारत का...
Feb 29, 2020
February 29, 2020
- In: भारत
- Posted By: Ashish Kumar Ranjan
- Comments: No comments
0 Comments:
Post a Comment